नयी दिल्ली : दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी सरकार के पहले महीने के कामकाज को पूरी तरह से नाकाम करार दिया और इस मुद्दे पर शहर के लोगों का नजरिया जानने के लिए सर्वेक्षण कराने की मांग की.
भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावों से पहले जनता से किये वादों को पूरा करने में नाकाम रहे. भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री पर विधि मंत्री सोमनाथ भारती को बचाने का भी आरोप लगाया.केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को एक महीना पूरा कर लिया. हर्षवर्धन ने केजरीवाल पर जनता को कई मुददों पर गुमराह करने का आरोप लगाया.