नयी दिल्ली : आगामी शैक्षणिक सत्र से केंद्रीय विद्यालयों में पहली से पांचवी तक के छात्रों के लिए सप्ताह में सिर्फ पांच दिन कक्षाएं लगेंगी.केंद्रीय विद्यालय संगठन बोर्ड की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
इस मामले पर विचार करने के लिए गठित एक समिति द्वारा प्रस्ताव का समर्थन करने के बाद बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. इस कदम के माध्यम से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अधिनियम में पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए 200 दिन और छठी से आठवीं तक के छात्रों के लिए 220 दिन कक्षाएं लगाने का प्रावधान था.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘समिति द्वारा प्रस्ताव की समीक्षा और विभिन्न पक्षों की सलाह आमंत्रित करने के बाद बोर्ड ने आज की बैठक में फैसला लिया है कि पहली से पांचवी तक के छात्रों के लिए सप्ताह में पांच दिन कक्षाएं लगेंगी.’’