23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाजपत नगर में 7 . 69 करोड़ रुपये की लूट

नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के भीड़भाड़ वाले लाजपत नगर इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात सशस्त्र लुटेरों ने एक व्यवसायी के पांच कर्मचारियों से 7 . 69 करोड़ रुपये लूट लिए, जिन्हें वे बैंक में जमा कराने जा रहा था.धनराशि के मामले में राष्ट्रीय राजधानी में अब तक की सबसे बड़ी लूट में से एक […]

नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के भीड़भाड़ वाले लाजपत नगर इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात सशस्त्र लुटेरों ने एक व्यवसायी के पांच कर्मचारियों से 7 . 69 करोड़ रुपये लूट लिए, जिन्हें वे बैंक में जमा कराने जा रहा था.धनराशि के मामले में राष्ट्रीय राजधानी में अब तक की सबसे बड़ी लूट में से एक बताई जा रही यह लूटपाट कुछ मिनटों के भीतर हो गई.

पुलिस ने बताया कि करीब पांच से छह हथियारबंद लुटेरों ने लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक सुबह करीब नौ बजे होंडा सिटी कार रोकी और फिर कार एवं 7 . 69 करोड़ रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. यह घटना तब घटी जब गुडगांव के कारोबारी राहुल अहूजा के प्रबंधक राकेश कुमार तीन कर्मचारियों चालक सुबोध, राजेश और बैजनाथ के साथ करोल बाग जा रहे थे.

अहूजा प्रोपर्टी डीलर राकेश कालरा के कारोबारी साथी हैं. कुमार और अन्य कालरा की कार में जा रहे थे. कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कालकाजी और ग्रेटर कैलाश से नकदी एकत्रित की और करोलबाग में दो अलग अलग बैंक खातों में इसे जमा करना था.

शुरुआत में पुलिस ने कहा था कि होंडा सिटी में कालरा बैठे थे. इस कार के पीछे एक आई20 कार चल रही थी जिसमें कंपनी के तीन अन्य कर्मचारी सैंडी, उसका भाई बैंडी और ब्रजेश बैठे थे। हालांकि यह कार ट्रैफिक सिग्नल पर फंस गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें