नयी दिल्ली : कांग्रेस ने डीएमडीके के समर्थन से केंद्रीय मंत्री जी के वासन को तमिलनाडु से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर उतारने की तैयारी कर ली थी लेकिन द्रमुक की अपने उम्मीदवार को इस दौड़ से हटाने की अनिच्छा के चलते उसे यह योजना छोड़नी पड़ी.
इस संबंध में बातचीत की जानकारी रखने वाले कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘‘डीएमडीके ने भरोसा दिया था कि यदि पार्टी वासन या उनके नामांकित व्यक्ति को मैदान में उतारती है वह हमें समर्थन देगी.’’
सूत्र ने इसकी पुष्टि करने से इनकार करते हुए कि क्या कांग्रेस ने वासन के मामले को आगे बढ़ाने के लिए द्रमुक के साथ बातचीत की थी, लेकिन कहा कि हो सकता है कि नामांकन इसलिए नहीं किया गया क्योंकि दोनों पार्टियों में समझ नहीं बन पायी.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हमने हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में द्रमुक उम्मीदवार का समर्थन किया था. द्रमुक को इस बार उसी तरह से करना चाहिए था.’’ अन्नाद्रमुक, माकपा और द्रमुक ने तमिलनाडु में राज्यसभा की छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. अन्नाद्रमुक और माकपा पांच सीटें जीतने की ओर अग्रसर हैं, द्रमुक कथित तौर पर छठी सीट पर जीत दर्ज करने पर काम कर रही है. कांग्रेस नेतृत्व में यह सोच थी कि द्रमुक और डीएमडीके के समर्थन से वासन राज्यसभा पहुंच जाते.