एथेंस: यूनान के केफालोनिया द्वीप में आज 5.8 तीव्रता का तेज भूकंप आया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक कुछ लोग मामूली रुप से जख्मी हुए हैं जबकि कुछ इमारतों और सड़कों को हल्का नुकसान हुआ है.
भूकंप का केंद्र एथेंस के पश्चिम में 280 किलोमीटर दूर स्थित केफालोनिया द्वीप के लिक्जूरी शहर में था. एथेंस भू-गतिकी संस्थान के मुताबिक भूकंप की गहराई 17 किलोमीटर भीतर थी.