ठाणे : मनसे प्रमुख राज ठाकरे के चुंगी न देने और टोल बूथ के गेट को तोडने के आदेश के बाद जिले के कई टोल बूथों पर संदिग्ध मनसे कार्यकर्ताओं ने कम से कम आधा दर्जन टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की.
ठाणे की ग्रामीण पुलिस के अनुसार मनसे कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कल रात दाहिसर चेक पोस्ट पर धावा बोला और वहां तोड़फोड़ की. पुलिस के अनुसार कल्याण के कई टोल बूथों पर स्थानीय विधान सभा सदस्य प्रकाश बोहिर के नेतृत्व में कथित मनसे कार्यकर्ताओं ने धावा बोला और तोड़फोड़ की. पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किये हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कल रात अपने कार्यकर्ताओं और नागरिकों से कहा था कि राज्य के किसी भी टोल बूथ पर चुंगी ना दें भले ही इसके लिए हिंसा क्यों न करनी पड़े. राज ने कहा कि ‘‘ यदि ऐसा मामला सामने आये तो टोल बूथ को तोड़ दिया जाये और यदि इससे यातायात बाधित होता है तो होने दें,. किसी भी टोल बूथ पर एक भी पैसा न चुकायें, और किसी भी समस्या से न घबरायें.’’ पुलिस ने कहा कि सभी टोल बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.
यह ऐसा पहला अवसर नहीं है कि मनसे पार्टी ने टोल बूथों के खिलाफ आंदोलन किया है. पुलिस ने पिछली 16 जनवरी को एक मनसे विधानसभा सदस्य सहित 20 लोगों को ठाणे जिले के डोम्बिविलि बस्ती मे टोल बूथ के तोड़फोड़ के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. इससे पहले महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में पिछली 12 जनवरी को शिव सेना के कथित कार्यकर्ताओं ने चार टोल बूथों पर तोड़फोड़ की थी.