नयी दिल्लीःआप पार्टी से निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने आज अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ अपना धरना महज चार घंटे में समाप्त कर दिया लेकिन चेतावनी दी कि अगर जन लोकपाल विधेयक को पारित करने समेत उनकी मांगों को 10 दिन में पूरा नहीं किया जाता तो वह बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे.
बिन्नी ने आप पार्टी से निकाले जाने के एक दिन बाद कहा कि वह जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार का समर्थन करते रहेंगे और अपना धरना फिलहाल इसलिए वापस ले रहे हैं क्योंकि उपराज्यपाल नजीब जंग और अन्ना हजारे ने उन्हें सुझाव दिया है कि आप सरकार को चुनाव के समय किये गये वायदों को पूरा करने के लिए कुछ दिन दिये जाने चाहिए.
बिन्नी ने कहा, ‘‘अगर आप सरकार अगले दस दिन में इन तीन मांगों को नहीं पूरा करती तो मैं आगामी 6 फरवरी से देशव्यापी आंदोलन छेडूंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपनेतासरकार से समर्थन वापस नहीं ले रहा. मैं जनता से जुड़े विषयों पर सरकार को समर्थन दे रहा हूं.’’ विधायक ने आज दोपहर में जंतर मंतर पर धरना शुरु किया था और करीब चार घंटे के बाद उसे वापस ले लिया.