चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने रविवार को ऐलान किया कि अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में हुए नौका हादसे के पीड़ितों से समन्वय कायम करने के लिए उसन दो वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया है और उनके रिश्तेदारों से जानकारी साझा करने के लिए एक हेल्पलाइन शुरु की है.
मुख्यमंत्री जयललिता ने घटना पर शोक एवं अफसोस जाहिर किया और कहा कि नौका पर सवार 45 लोगों में से 33 तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के रहने वाले हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मृतकों में से कितने लोग तमिलनाडु के हैं.
घटना से वाकिफ होने के कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव शीला बालाकृष्णन से कहा था कि वह अपने अंडमान समकक्ष से बात करे पर स्थानीय प्रशासन को अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि पीड़ितों में से कितने लोग तमिलनाडु के हैं, ऐसे में राज्य सरकार ने राजस्व प्रशासन आयुक्त और राजस्व सचिव को पोर्ट ब्लेयर में तैनात किया है.