मुंबई : कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से यह आश्वासन मिलने के बाद आज अपना अनशन समाप्त कर दिया कि मुंबई में बिजली की दरों में कटौती किए जाने की उनकी मांग पर अगले दो दिनों में कोई फैसला किया जाएगा.
उत्तर मुंबई से सांसद निरुपम गुरुवार से ही उपनगरीय क्षेत्र कांदिवली में रिलायंस एनर्जी के कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर थे. वह मुंबई में उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में कटौती किए जाने की मांग कर रहे थे. हाल ही में बिजली की दरों में कटौती की घोषणा में मुंबई को शामिल नहीं किया गया था.
निरुपम के करीबी सूत्रों ने बताया कि चव्हाण ने लोकसभा सदस्य से बातचीत की और उन्हें अपना अनशन समाप्त करने को कहा क्योंकि सरकार बिजली कटौती के मुद्दे पर अगले एक दो दिनों में कोई फैसला करेगी.
राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने बाद में निरुपम से मुलाकात की और उन्हें चव्हाण का संदेश दिया. इसके बाद निरुपम ने अपना अनशन समाप्त कर दिया. निरुपम ने हालांकि चेतावनी दी कि अगर दी गयी समयसीमा में कोई फैसला नहीं किया गया जो वह फिर से अपना आंदोलन शुरु कर देंगे.