नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने अफ्रीकी मूल के लोगों से आग्रह किया कि वे दक्षिणी दिल्ली का खिड़की एक्सटेंशन इलाका नहीं छोड़ें. सोमनाथ भारती प्रकरण के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि अफ्रीकी लोग इस इलाके को छोड़ रहे हैं.
दिल्ली के शिक्षा एवं शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, अगर वे इस इलाके से से जा रहे हैं तो ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं खिड़की एक्सटेंशन के निवासियों से आग्रह करता हूं कि वे स्थान नहीं छोड़े. सिसोदिया ने दावा किया था कि सेक्स और ड्रग रैकेट इलाके में चल रहा है.