नयी दिल्ली :इस बार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस रविवार को पड़ने से छुट्टी बरबाद जाने पर दुखी न हों, क्योंकि आनेवाले दिनों में आपको बहुत-सी छुट्टियों की सौगात मिलेगी. इस साल 17 शनिवार (वीकेंड्स) ऐसे हैं, जब एक दिन की छुट्टी लेने पर चार से पांच छुट्टियां आपकी हो जायेंगी. इस दौरान आप कहीं भी घूमने जा सकते हैं. तो देर किस बात की अभी से बनाइए योजना, क्योंकि टिकट तो पहले ही कटाने होते हैं.
जनवरी : जनवरी तो बिना छुट्टी के ही खत्म होने को है, लेकिन अब आपका इंतजार कर रहे हैं लंबे-लंबे वीकेंड्स.
फरवरी : महाशिवरात्रि के त्योहार पर मिल रहा, आपको एक अच्छा मौका. आप किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं. 27 फरवरी को महाशिवरात्रि गुरु वार को पड़ रही है. अगर आप अभी से शुक्रवार को छुट्टी ले लें, तो चार दिन की छुट्टियों पर कहीं जा सकते हैं.
मार्च : इस बार होली 17 मार्च यानी सोमवार को पड़ रही है. ऐसे में, आपको सीधे-सीधे मस्ती के लिए शनिवार से लेकर सोमवार तक तीन दिन की छुट्टियां मिल रही हैं. आप चाहें तो शुक्र वार की एक छुट्टी ले लें तो कहीं दूर भी घूम कर आ सकते हैं.
अप्रैल : इस महीने में ट्रिपल धमाल का मौका है. आठ अप्रैल को रामनवमी है और इस दिन है मंगलवार. अगर सोमवार यानी सात अप्रैल की छुट्टी ले लें, तो हो गया न लंबा वीकेंड. आप 11, 12, 13, 14 पर वीकेंड छुट्टी प्लान कर सकते हैं. 14 अप्रैल सोमवार को अंबेडकर जयंती की छुट्टी के साथ आप इस मौके का बढ़िया फायदा उठा सकते हैं. 18, 19, 20, 21 अप्रैल का दिन नोट कर लीजिए अपनी डायरी में। 18 अप्रैल शुक्र वार को है गुड फ्राइडे. 19, 20 शनिवार-रविवार की छुट्टी है ही, अगर 21 की छुट्टी अभी से अप्लाई कर दें तो ले सकते हैं शानदार हॉलिडे का मजा.
मई : एक मई गुरु वार को है मजदूर दिवस की छुट्टी. अगर शुक्र वार यानी दो मई की छुट्टी ले लें तो आप मई के शुरु आत में ही एक्सटेंडेड वीकेंड का लुत्फ ले सकते हैं.
जुलाई : 29 जुलाई मंगलवार को ईद-उल-फितर की छुट्टी है. सोमवार 28 जुलाई की छुट्टी लेकर आप 26, 27, 28, 29 चार दिन आराम से किसी हिल स्टेशन पर बिता सकते हैं.
अगस्त : 15 अगस्त इस बार शुक्र वार को पड़ रहा है. इस तरह तीन दिन की छुट्टियों का जुगाड़ तो समझिए बैठे-बिठाये हो गया है. जी हां, इस तीन दिन के लिए ट्रिप के लिए तो आपको लीव भी अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. अगस्त में गणोश चतुर्थी के मौके पर भी एक लंबे वीकेंड की छुट्टियां मिल रही हैं. 29 अगस्त शुक्र वार के साथ 30 और 31 अगस्त की छुट्टी त्योहार का मज़ा दोगुना करेगी.
अक्तूबर : गांधी जयंती के साथ दशहरे की वजह से जबरदस्त मौका मिलेगा. गांधी जयंती और दशहरे पर चार दिन की छुट्टियां आपका इंतजार कर रही हैं. दरअसल, गांधी जयंती गुरु वार को पड़ रही है, तो दशहरा 3 अक्तूबर यानी शुक्र वार को. ऐसे में, आप चाहें तो एक–दो अतिरिक्त छुट्टी लेकर 5-6 दिन के लिए साउथ इंडिया का टूर बना कर घूम सकते हैं. 23 अक्तूबर यानी गुरु वार को पड़ रही दीवाली सेलिब्रेट करने के बाद अगले दिन आप तीन दिनों के टूर पर निकल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको एडवांस में 24 अक्तूबर यानी फ्राइडे की लीव अप्लाई करनी होगी.
दिसंबर : 25 दिसंबर गुरु वार को पड़ रहे क्रि समस से लेकर संडे 28 दिसंबर तक कहीं भी घूमने जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको न सिर्फएडवांस में 26 दिसंबर शुक्र वार को एक दिन की लीव अप्लाई करनी होगी.