नयी दिल्ली: भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की और दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को उनकी कथित ‘‘ अवैध गतिविधियों’’ के लिए पद से हटाए जाने तथा उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. उन्होंने कथित तौर पर सबूत भी उन्हें सौंपे जो राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की कथित भूमिका से जुड़े हुए हैं.
गोयल ने कहा कि सामूहिक बलात्कार की शिकार डेनिश महिला का नाम लेने, महिलाओं की गरिमा को प्रभावित करने पर भारती के खिलाफ मामले दाखिल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारती को विगत में एक अदालत ने पेशेवर कदाचार के लिए अभ्यारोपित किया था. गोयल ने सवाल किया कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?गोयल ने कहा, ‘‘ भाजपा उपराज्यपाल के रुख से संतुष्ट नहीं है क्योंकि वह भारती के साथ ‘‘खास आदमी’’ के समान व्यवहार कर रहे हैं.
अगर कोई अन्य नागरिक ऐसा अपराध करता तो उसे अब तक जेल में बंद कर दिया जाता.’’ गोयल ने एक बयान में कहा, ‘‘केजरीवाल का कहना है कि राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान सार्वजनिक राशि के दुरुपयोग और भ्रष्ट गतिविधियों के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दीक्षित और उनके मंत्रियों के खिलाफ उनके पास कोई सबूत नहीं है. भाजपा की एक समिति ने सबूत एकत्र किए हैं और हमने इसे उपराज्यपाल को सौंप दिया है.’’प्रतिनिधिमंडल में मांगेराम गर्ग, विजेंदर गुप्ता, जगदीश मुखी, आरती मेहरा, रमेश विधुड़ी, पवन शर्मा, एम एस बिष्ट और विजय जॉली शामिल भी थे.