नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्मय परिस्थिति में हुई मौत के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सुनंदा के शरीर पर चोट की वजह का पता लगाने के लिए आधुनिक फोरेंसिक जांच कराएगी.
जांच अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुनंदा के शरीर पर एक दर्जन से अधिक चोट के निशान होने की बात की गई है. बांई हथेली पर दांत से काटे जाने का निशान भी था.
बीते 17 जनवरी को दक्षिणी दिल्ली के एक पंचसितारा होटल में 52 साल की सुनंदा का शव बरामद किया गया है. मौत से पहले ट्विटर पर सुनंदा और पाकिस्तानी पत्रकार महर तरार के बीच तीखी तकरार हुई थी. शशि और महर के बीच कथित संबंध को लेकर दोनों के बीच यह स्थिति पैदा हुई थी.