नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नयी परेशानी खड़ी करने वाले हैं. रेल भवन के पास धरने पर बैठे केजरीवाल को तो किसी तरह से मना लिया गया, लेकिन अब उन्होंने नयी घौषणा कर दी है. उन्होंने फैसला किया है कि 26 जनवरी की परेड वह वीआइपियों के साथ नहीं बल्कि आम लोगों के साथ बैठ कर देखेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने 26 जनवरी के दौरान राजपथ पर सलामी मंच के पास वाले इनक्लोजर में बैठने से मना कर दिया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. हालांकि उस अधिकारी ने बताया कि अभी तक उनके पास मुख्यमंत्री ऑफिस से कोई भी सुचना इस बारे में नहीं मिली है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल साहब ने यह फैसला कर लिया है तो इसमें कोई कुछ भी नहीं कर सकता है, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर हमलोगों को काफी चौकन्ना रहना होगा.
गौरतलब हो कि प्रोटोकॉल के अनुसार हमेशा दिल्ली के मुख्यमंत्री वीआइपी इनक्लोजर में बैठते आये हैं. मुख्यमंत्री के अलावे केंद्रीय मंत्री और भारत सरकार के विदेशी मेहमान बैठते हैं.