मुंबई:शिव सेना प्रमुखउद्धव ठाकरे ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में एक येड़ा का उद्भव हो चुका है जिसका प्रमुख चेहरा अरविंद केजरीवाल हैं.
यह उन्होंने अपने पत्र सामना के संपादकीय में लिखी है. इससे पहले गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी केजरीवाल को येड़ा कहा था. उद्धव ठाकरे ने सामना में लिखा है कि जब अभिनेत्री को फिल्मों में काम नहीं मिलता तो वो आइटम गर्ल बन जाती है. यही हाल दिल्ली में केजरीवाल का है. इससे अच्छी सरकार तो राखी सावंत चला लेती.
देश के चर्चित लेखक चेतन भगत ने भी कुछ ही दिन पहले आम आदमी पार्टी के धरने पर निशाना साधते हुए इसे ‘राजनीति की एक आइटम गर्ल’ कहा था . भगत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के दो दिन के धरने की निंदा करते हुए कहा था कि उनके इस तरह के कदम से वह ‘शर्मिंदा’ हो गए.