दुलमी/गोला : टोनागातु स्थित इण्लैंड पावर प्लांट में बुधवार की रात जेपीसी के सदस्यों ने फायरिंग की और पोस्टर चिपका दिया. इस घटना से क्षेत्र में दहशत है. बताया जाता है कि लगभग एक दर्जन की संख्या में जेपीसी के सदस्यों ने हथियार से लैस होकर फैक्टरी गेट के समक्ष प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और फायरिंग की.
पोस्टर चिपकाने के बाद जेपीसी के सदस्य जंगल की ओर चले गये. घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस प्लांट पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया है.