आम चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. न्यूज चैनलों पर चुनाव के संभावित नतीजों पर चर्चा तेज हो गयी है. गुरुवार को तीन न्यूज चैनलों ने वोटरों का मिजाज जानने की कोशिश की.
हर सर्वे में नरेंद्र मोदी की लहर है. भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. क्षेत्रीय पार्टियां भी मजबूत दिख रही हैं. ‘आज तक’ और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, भाजपा को 207 से 213 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो सत्तारूढ़ यूपीए 98-107 सीटों पर सिमट रही है.

एबीपी न्यूज एसी निल्सन के साथ सर्वे किया है, जिसमें यूपी में भाजपा को 35 सीटें मिल रही हैं, जो उसके लिए गत चुनाव से 25 अधिक हैं. वहीं आइबीएन-7 ने सीएसडीएस के साथ किये गये गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के सर्वे जारी किये, जिसमें हर जगह मोदी का जलवा दिख रहा है.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पार्टी की नैया पार लगाते दिख रहे हैं, लेकिन, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की किस्मत बदलते नहीं दिख रहे. सभी सर्वे बताते हैं कि बिहार, यूपी, एमपी, राजस्थान में भाजपा मोदी लहर पर सवार है, तो यूपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. अमेठी और रायबरेली को छोड़ यूपी में कांग्रेस कहीं जीतती नहीं दिख रही. सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव हों, तो यूपी में कांग्रेस चार सीट पर सिमट सकती है. 2009 में उसे 21 सीटें मिली थीं. अमेठी में राहुल को आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास से कोई खतरा नहीं दिख रहा.
बिहार में जदयू से अलग होकर फायदे में भाजपा
सर्वे के मुताबिक, बिहार में जदयू से अलग होने का भाजपा को फायदा मिल रहा है. पिछले आम चुनाव में भाजपा-जदयू गंठबंधन को 32 सीटें मिली थीं. इसमें भाजपा को 12 और जदयू को 20 सीट पर जीत मिली थी. सर्वे बताते हैं कि अभी चुनाव हो जायें, तो भाजपा 22 सीटें जीत सकती हैं. जदयू चार सीट पर सिमट सकती है. लालू प्रसाद के राजद को सात सीटों का फायदा हो सकता है. उसे 11 सीटें मिलने का अनुमान है. लोजपा का भी खाता खुल जायेगा. कांग्रेस की दो सीटों में कोई इजाफा होता नहीं दिख रहा.