कानपुर: मतदाताओं को वोट डालने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये केंद्रीय चुनाव आयोग की ब्रांड अंबेसडर और मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने आज गीत संगीत के जरिये कानपुर के विभिन्न स्थानों पर गीत संगीत और संवाद के जरिये लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया. मालिनी को देखने के लिये हजारों की भीड़ जुटी जिसमें अधिकतर संख्या युवाओं की थी. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आज केंद्रीय चुनाव आयोग की ब्रांड अंबेसडर और मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी आज शहर में थीं.
उनका पहला कार्यक्रम अर्मापुर कालेज में था जबकि दूसरा कार्यक्रम ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर था. ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर कई स्कूलों के छात्र छात्राओं के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने लोक गीतों के जरियें आम जनता को उसके वोट की महत्ता बताई और बताया कि कैसे उनका वोट सरकारें बदल सकता है. उन्होंने अपने गीत संगीत के कार्यक्रम में अपने साथ साथ स्कूल की छात्राओं और अध्यापिकाओं को भी शामिल किया. बाद में पत्रकारों से बातचीत में मालिनी अवस्थी ने कहा कि मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम वह 2011 में प्रदेश के विधानसभा चुनावों के पहले से कर रही हैं और प्रदेश के गांव गांव में जाकर मतदाताओं को जागरुक करने का काम किया.