गुवाहाटी : असम से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया शुरु होने से पहले अपनी आयु ठीक कर 80 वर्ष करते हुए एक नया शपथ पत्र दायर किया है.
विधानसभा के सूत्रों ने आज बताया कि प्रधानमंत्री ने 30 मई को होने वाले चुनाव के लिए इससे पहले अपने नामांकन पत्रों में गलती से अपनी आयु 82 वर्ष लिख दी थी जिसे ठीक करके 80 वर्ष करते हुए उन्होंने दो दिन पहले नया हलफनामा दायर किया. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के पास नामांकन पत्रों में किसी भी प्रकार का सुधार करने संबंधी हलफनामे दायर करने के लिए नियमानुसार कल तक का समय था.
प्रधानमंत्री ने विधानसभा के प्रमुख सचिव जी पी दास के प्रधान सचिव जी पी दास के समक्ष 15 मई को नामांकन पत्र दायर किया था. दास राज्यसभा चुनावों के निर्वाचन अधिकारी भी हैं. उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 मई है.