मथुरा : दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े नौ लोगों को कुचल दिया. हादसे के शिकार छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि घायलों को कोसीकलां व पलवल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कोसीकलां थाना पुलिस के अनुसार सोमवार की रात करीब दो बजे आल्टो कार में कुछ लोग आगरा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. रास्ते में अजीजपुर गांव के समीप पीछे से आते एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी.
दुर्घटना के कारण कार को हुए नुकसान पर वाहन में सवार लोगों का भरपाई को लेकर ट्रक चालक से विवाद होने लगा. तभी उसी कंपनी के कुछ और ट्रक चालक भी वहां पहुंच गए. इसी बीच तेज गति से आता हुआ एक अन्य ट्रक उन सभी को कुचलता हुआ चला गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी ट्रक को कोटवन चेक पोस्ट पर पकड़ लिया लेकिन चालक फरार हो गया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों में जालौन के हुजूरपुर गांव का ट्रक चालक अशोक और अरुण कुमार, धर्मवीर शामिल हैं. मृतकों में से केवल एक पलवल के विजयगढ़ निवासी शंकर की शिनाख्त हो सकी है. पुलिस अन्य मृतकों के पास से बरामद कागजात के आधार पर उनकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है.