18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों ने पांच मजदूरों को गोलियों से भूना

शिलांग : मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले के एक सुदूरवर्ती गांव में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक खनन कैंप में अंधाधुंध गोली चलाकर पांच प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी. इस घटना में कुछ अन्य लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने बताया कि नोरोक मोमिन के नेतृत्व वाले अचिक नेशनल वोलेंटियर कौंसिल-बी धड़े से टूट […]

शिलांग : मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले के एक सुदूरवर्ती गांव में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक खनन कैंप में अंधाधुंध गोली चलाकर पांच प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी. इस घटना में कुछ अन्य लोग जख्मी हो गये.

पुलिस ने बताया कि नोरोक मोमिन के नेतृत्व वाले अचिक नेशनल वोलेंटियर कौंसिल-बी धड़े से टूट कर बने संदिग्ध यूनाइटेड अचिक लिबरेशन आर्मी (यूएएलए) के सदस्य कल शाम दरांगदुरा गांव में एक खनन कैंप में जाकर श्रमिकों पर गोली चलाने लगे.

पूछताछ करते हुए आए उग्रवादी श्रमिकों को एक तरफ धकेलकर अपने स्वचालित हथियारों से उनपर गोली चलाने लगे जिससे पांच श्रमिकों की मौत हो गयी और कुछ घायल हो गये.

पुलिस को संदेह है कि खदान मालिक की ओर से फिरौती नहीं दिये जाने की वजह से गोलीबारी की यह घटना हुई. पुलिस के मुताबिक उग्रवादियों ने खदान मालिक से कई बार रुपये की मांग की थी लेकिन उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया.

पुलिस ने नांगलबीरा इलाके से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया. जिला पुलिस प्रमुख डेविस नेस्टेल आर मारेक ने बताया कि कैंप इलाके के आसपास पुलिस ने चौकसी बढा दी है और वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें