नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने आज कहा कि उसे फौरन बर्खास्त किया जाना चाहिए.टीम अन्ना की सदस्य किरण ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा है, ‘‘अराजक और इसे बढ़ावा देने वाली निर्वाचित सरकार को बगैर कोई देर किए राष्ट्रपति द्वारा बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.’’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्विट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री का कहना है कि वह अराजकतावादी हैं. इसका शब्दकोश में अर्थ बेलगाम, अराजक, अवैध और भ्रमित व्यक्ति है. क्या हम ऐसा चाहते हैं?’’किरण ने कहा कि उन्हें केजरीवाल से कोई बैर नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर उनके बर्ताव से वह सहमत नहीं हैं.
उन्होंने कहा है, ‘‘मुझे अरविंद केजरीवाल से कोई समस्या नहीं है जैसा कि उनके कुछ समर्थक आरोप लगा रहे हैं. मैं निर्वाचित मुख्यमंत्री के गैर कानूनी और उद्दंड बर्ताव से दुखी हूं.’’ केजरीवाल जब टीम अन्ना के सदस्य थे उस वक्त किरण ने उनके साथ काम किया था. किरण ने हाल ही में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया था.