नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने आंदोलन को राजपथ तक ले जाने की उनकी धमकी के लिए जम कर निशाना साधा और कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन दिल्ली सरकार की भी जिम्मेदारी हैं.तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस समारोह की सफलता के लिए क्या अकेले केंद्र सरकार जिम्मेदार है. क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री जिम्मेदार नहीं हैं.’’ उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल की कार्रवाई संविधान का पूरी तरह से असम्मान है.
उनसे पूछा था गया कि क्या सरकार केजरीवाल तथा अन्य लोगों को धरना स्थल से हटाने की तैयारी कर रही है. तिवारी ने कहा, ‘‘आप के नेतृत्व को जनता द्वारा दिल्ली की सड़कों पर इस तरह की अराजकता फैलाने के लिए नहीं बल्कि चुनाव के पहले उन्होंने जो वादे किये हैं उन्हें पूरा करने के लिए चुना है. उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने अपनी हरकतों से दिल्ली की जनता को नीचा दिखाया है. उन्होंने संविधान के नाम पर शपथ ली है लेकिन जिस तरह से वे व्यवहार कर रहे हैं, यह पूरी तरह से संविधान के प्रति असम्मान है.’’