17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, महिला आरक्षण विधेयक का रास्ता साफ हो

भोपाल: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के विधेयक के लिए मार्ग प्रशस्त करना वर्तमान समय की मांग है. लोकसभा चुनाव 2014 से पहले पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा आज यहां देश भर से आमंत्रित […]

भोपाल: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के विधेयक के लिए मार्ग प्रशस्त करना वर्तमान समय की मांग है.

लोकसभा चुनाव 2014 से पहले पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा आज यहां देश भर से आमंत्रित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली चुनिंदा 250 महिला प्रतिनिधियों के ‘संवाद’ कार्यक्रम में गांधी ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है जब महिलाओं के लिए संसद और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण के लंबित विधेयक को पारित करने का रास्ता साफ किया जाए.’’उन्होंने कहा कि जब तक यह विधेयक संसद से मंजूर नहीं होता, तब तक पूरी तरह महिला सशक्तिकरण नहीं हो सकता.

गांधी ने यहां पुराने विधानसभा भवन ‘मिंटो हॉल’ परिसर में मौजूद महिला प्रतिनिधियों से लगभग दो घंटे तक बातचीत की और उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना. इनमें समलैगिंकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली लक्ष्मी त्रिपाठी, गुलाबी गैंग की सम्पत पॉल और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर कई गैर सरकारी संगठनों की प्रतिनिधि शामिल थीं.

गुजरात से आई कई महिलाओं ने उनसे शिकायत करते हुए कहा कि उनके प्रदेश में विकास की बातें जरुर की जाती हैं, लेकिन वहां दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक बुरे हालात में रह रहे हैं. सूबे के मुखिया खुले आम कहते हैं कि विकास के लिए 95 प्रतिशत राशि केंद्र से आती है, तो फिर आप(केंद्र सरकार)लोगों को यह क्यों नहीं बता पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें