भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां दावा किया है कि अकेले नरेन्द्र मोदी ही नहीं कई राजनीतिक नेता हैं, जो देश का अगला प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. सिंह ने अपने सरकारी निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इनमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के अलावा अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव, जयललिता जैसे नेता शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन नेताओं में शामिल नहीं हैं और वह इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे. मोदी के बयान जिसमें सोनिया ने राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार इसलिए नहीं बनाया, क्योंकि कोई भी मां अपने बेटे की ‘राजनीतिक बलि’ नहीं देना चाहेगी, इस पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जिसने पत्नी को छोड़ दिया और बच्चे नहीं हैं, वह मां की ममता क्या जाने.