23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

"मोदी से मिलने पर विवाद क्यों": सलमान खान

नई दिल्ली : मकर संक्रांति के दिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से फिल्म अभिनेता सलमान खान ने मुलाकात की और उनके साथ लंच भी किया. इसके अलावा वो मुलायम सिंह के गांव सैफई में डांस करने को लेकर भी चर्चा में घिरे रहे हैं. इन विवादों पर सलमान ने कहा है कि ‘मोदी को […]

नई दिल्ली : मकर संक्रांति के दिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से फिल्म अभिनेता सलमान खान ने मुलाकात की और उनके साथ लंच भी किया. इसके अलावा वो मुलायम सिंह के गांव सैफई में डांस करने को लेकर भी चर्चा में घिरे रहे हैं. इन विवादों पर सलमान ने कहा है कि ‘मोदी को कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है तो बात यहीं खत्म हो जाती है. मैं कोई जज नहीं हूं, जो मोदी के बारे में फैसला करूं.’

आगे उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब अमिताभ बच्चन, अजय देवगन मोदी से मिलते हैं तो कुछ नहीं होता, फिर मेरे मिलने पर इतना हंगामा क्यों सलमान ने सैफई महोत्सव में उनके डांस पर उठे विवाद पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, ‘ वह वहां बुलाने पर ही गए थे. उनका काम मनोरंजन करना है.’ सलमान ने आगे कहा कि सैफई में मैंने जो पैसे कमाए, वहीं दान कर दिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पैसे जलाएं, फाड़ें या दान करें, यह उनकी मर्जी है.

जब सलमान खान से पूछा गया कि क्‍या नरेंद्र मोदी अच्‍छे प्रधानमंत्री साबित हो सकते हैं, तो सलमान ने जवाब दिया कि यह निर्णय करना उनका काम नहीं है. मोदी से मिलने पर विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इन चीजों को तवज्जो नहीं देता. कोई मेरी तस्वीर जलाए, पुतले फूंके, इन सबका मेरे ऊपर कोई असर नहीं होता. यह पुलिस का काम है. पुलिस को अपनी ड्यूटी निभानी चाहिए. आगे उन्होंने हंसते हुए कहा कि मेरा विरोध तो शुरू से होता आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें