शिरडी, महाराष्ट्र: आप के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने रविवार को रालेगण सिद्धि में भ्रष्टाचार निरोधी कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मुलाकात की और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी की कार्यशैली के बारे में उनसे चर्चा की.
बिन्नी ने कहा, ‘‘मैंने आज अन्ना से मुलाकात की और उन्हें स्थिति और पार्टी के (मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादों पर) रख बदलने के बारे में चर्चा की.’’ साईबाबा मंदिर का दर्शन करने के बाद उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने केजरीवाल से कहा है कि दिल्ली की जनता से किए गए वादे पूरे किए जाने चाहिए. वह मुझे 26 जनवरी तक जानकारी दें और अगर मैं संतुष्ट नहीं हुआ तो 27 जनवरी से मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगा.’’
बिन्नी ने हालांकि कहा कि वह भाजपा या कांग्रेस समेत किसी अन्य राजनैतिक दल में शामिल नहीं होंगे. बिन्नी ने केजरीवाल को ‘तानाशाह’ बताया था और उनकी सरकार पर लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया था.