18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने ‘ब्रांड इंडिया’ की दृष्टि के साथ कई वायदे किये

नयी दिल्ली: संप्रग सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए नरेन्द्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दुनिया भर में भारत को ब्रांड के रुप में स्थापित करने तथा 100 स्मार्ट शहर एवं प्रत्येक राज्य में आईआईटी, आईआईएम और एम्स स्थापित करने का वायदा किया. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि […]

नयी दिल्ली: संप्रग सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए नरेन्द्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दुनिया भर में भारत को ब्रांड के रुप में स्थापित करने तथा 100 स्मार्ट शहर एवं प्रत्येक राज्य में आईआईटी, आईआईएम और एम्स स्थापित करने का वायदा किया.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तब बढ़ती कीमतों, मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने, गरीबी को नियंत्रण में करने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, गरीबों के सशक्तिकरण के साथ बुलेट ट्रेन का विकास करने और स्वास्थ्य आधारभूत ढांचा को बेहतर बनाने पर ध्यान देने जैसे वायदे किये.

मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने के लिए मोदी ने ‘मूल्य स्थिरता कोष’ स्थापित करने का सुझाव दिया ताकि बढ़ती कीमतों के प्रभाव से आम आदमी को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता कृषि उत्पाद के लिए सामयिक डाटाबैंक तैयार करना होगा जिसके लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जायेगा. वैश्विक स्तर पर ब्रांड इंडिया की जरुरत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी पांच ‘टी’.. प्रतिभा, परंपरा, पर्यटन, कारोबार और प्रौद्योगिकी पर ध्यान देगी.

मोदी ने नदियों को जोड़ने की अटल रिपीट अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की परियोजना को पूरा करने और लाल कृष्ण आडवाणी के विदेशों में जमा भारतीयों के कालाधन को वापस लाने के सपने को पूरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस धन का उपयोग गरीबों के कल्याण के लिए किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर जरुरत हुई तब कानून में संशोधन किया जायेगा और कार्य बल गठित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें