नयी दिल्ली: जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 की घोर विरोधी भाजपा ने अपने इस रुख में परिवर्तन का आभास देते हुए शनिवार को कहा कि अगर इस अनुच्छेद के चलते प्रदेश के विकास में मदद मिलती है तो पार्टी को ‘‘कोई आपत्ति नहीं’’ है.
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक का यहां उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर हमारे लिए बहुत ही गंभीर और संवेदनशील क्षेत्र है.. अगर अनुच्छेद 370 के चलते जम्मू कश्मीर का विकास होता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.’’उन्होंने साथ ही कहा, लेकिन अगर जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला यह अनुच्छेद इस राज्य को भारत की मुख्य धारा में शामिल होने से रोकने की ‘‘साजिश’’ है, तो उनकी पार्टी इसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं करेगी.
अनुच्छेद 370 को समाप्त करना भाजपा के मुख्य मुद्दों में से एक है और वह इसके लिए आक्रामक तरीके से अभियान चला रही है. सिंह ने साथ ही यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर पर भाजपा के रख में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 पर हमारा रख वही है-अगर जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल होने में सक्षम नहीं है, अगर यह एक साजिश है तो भाजपा किसी भी रुप में अनुच्छेद 370 को स्वीकार नहीं करेगी.’’