नयी दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार कोप्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा की गयी टिप्पणी से असहमति जतायी है जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी एआईसीसी बैठक में चाय बेचने के लिए मोदी का स्वागत करेगी.
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा, ‘‘ पार्टी इस बयान से सहमत नहीं है.’‘ अय्यर ने मोदी की प्रधानमंत्री पद को लेकर आकांक्षाओं का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि चाय बेचने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खातिर जगह की व्यवस्था कर दी जाएगी.