नयी दिल्ली : शशि थरुर को एम्स से छुट्टी दी गयी है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति अब ठीक है. ईसीजी की रिपोर्ट भी नार्मल है.
केंद्रीय मंत्री शशि थरुर को हृदय संबंधी दिक्कत आने के बाद आज तड़के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. उनकी पत्नी कल रात मृत पाई गई थीं. एम्स के सूत्रों ने बताया कि 57 वर्षीय थरुर को रात में तकरीबन 3 बजे अस्पताल ले जाया गया जब उन्हें सीने में तेज दर्द, बेचैनी और धड़कन की शिकायत की.
केंद्रीय मंत्री को एम्स के कार्डियोथोरैसिक सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया. ईसीजी समेत उनके कई परीक्षण किए गए. डाक्टरों ने बताया कि वह अब स्थिर हैं. सूत्रों ने बताया कि डाक्टरों का एक दल आईसीयू में उनकी हालत पर निगरानी रख रहा है.