जयपुर : नोबल पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के जरिए राजनीति में पहली बार कदम रखने वाली आम आदमी पार्टी की जीत ने भारतीय लोकतंत्र की ताकत की एक अच्छी मिसाल पेश की है. सेन ने ये विचार जयपुर साहित्य समारोह में शिरकत करते हुए कहे.
सातवें जयपुर साहित्य सम्मेलन में लोगों से खचाखच भरे मुख्य सत्र को संबोधित करते हुए सेन ने कहा, ‘‘पार्टी ने शुरुआती गतिरोध पार कर लिया है. हालांकि उसे अभी एक लंबा रास्ता तय करना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अभी एक लंबा रास्ता तय करना है लेकिन शुरुआती गतिरोध पार किया जा चुका है और कुछ प्रशासनिक सुधारों की भारी जरुरत को नकारा नहीं जा सकता.’’
देश की राजनीति को हिलाकर रख देने वाली नई पार्टी की सराहना करते हुए सेन ने कहा कि इसने इस बात की मिसाल पेश की है कि किस तरह जमीनी स्तर की समस्याएं सीधे चुनावी मुद्दों के रुप में उठाई जा सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र हमारे देश का महत्वपूर्ण हिस्सा है. हमें इसका सही इस्तेमाल करना है. लोकतंत्र की ताकत का कुशलतापूर्ण इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने किया है.’’