नयी दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी पार्टी के भविष्य के नेता हैं. पार्टी ने इसके साथ ही इन अटकलों को भी खारिज करने का प्रयास किया कि वह नहीं चाहती कि 2014 के आम चुनाव राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी के बीच मुकाबले के रुप में दिखे.
पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद कहा, ‘‘ कांग्रेस में हमेशा से यह स्पष्ट रहा है कि सरकार गठित होने के बाद उसका नेता कौन बनेगा. इसलिए इस पर चर्चा का क्या मतलब है और इस पर घोषणा करने की क्या बात है ? सभी कांग्रेसियों को यह पता है.’’ कार्य समिति बैठक में राहुल गांधी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने का फैसला किया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस लगातार यह कहती रही है कि यदि सोनिया गांधी के बाद पार्टी में अन्य कोई नेता है तो वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैं. उन्होंने कहा, पार्टी कई मौकों पर कह चुकी है कि राहुल गांधी कांग्रेस के भविष्य के नेता हैं. यह पंक्ति (प्रस्ताव में) उसी के अनुसार है.