नयी दिल्ली/ गाजियाबादः विधायक विनोद कुमार बिन्नी को आम आदमी पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है. पार्टी ने बिन्नी को एक दिन में जवाब देने के लिए कहा है. आप के नेता योगेद्र यादव ने पहेल ही कहा था कि पार्टी बिन्नी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. गुरुवार को बिन्नी ने आरोप लगाया था कि पार्टी ने अपने चुनावी वायदों से पीछे हट कर दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तानाशाह करार दिया. बिन्नी ने संवाददाता सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व की निंदा की. सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का समर्थन लेना पार्टी के सिद्धांतों से समझौता है. पार्टी में सभी फैसले बंद कमरे में चार-पांच लोगों द्वारा लिए जाते हैं. अरविंद उस समय आवेश में आज जाते हैं जब लोग उनसे अपना मतभेद व्यक्त करते हैं. यदि कोई उनके खिलाफ बोलता है तो वह चिल्लाना शुरू कर देते हैं. वे इस्तेमाल करो और फेंको की नीति अपना रहे हैं. पहले, उन्होंने अन्ना हजारे, किरण बेदी का इस्तेमाल किया और अब भी पार्टी में बहुत से लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
उधर आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को अपने विधायक विनोद कुमार बिन्नी द्वारा लगाये गये आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी के खिलाफ ‘बेबुनियाद आरोप’ लगाने के कारण विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को ‘आप’ कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि विधायक को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देने से इनकार कर दिया गया था. इसलिए वह पार्टी के खिलाफ ‘आधारहीन आरोप’ लगा रहे हैं. पार्टी के राजनैतिक मामलों की समिति अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी. इस बात से हम सहमत हैं कि मुद्दों पर सदस्यों की राय भिन्न-भिन्न हो सकती है, लेकिन अनुशासनहीनता मंजूर नहीं. दरअसल बिन्नी मंत्री पद चाहते हैं और वे पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भी उत्सुक हैं. उन्हें अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं को उम्मीदों और अपेक्षाओं से ऊपर नहीं रखना चाहिए.
पटकथा किसी और की : योगेंद्र ने कहा कि आज जब बिन्नी बोल रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि वे किसी और की दी हुई पटकथा पढ़ रहे हैं. उन्होंने वे सभी मुद्दे उठाये, जिन्हें पिछले कुछ दिनों से नेता प्रतिपक्ष हर्षवर्धन उठाते रहे हैं. अगर उन्हें पार्टी या उसके नेताओं से कोई समस्या थी तो उसे जताने के तरीके हैं. वे इन मुद्दों को पार्टी के बीच में उठा सकते थे, लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया. वैसे भी विस चुनाव के दौरान बिन्नी चयन समिति के एक सदस्य थे. वे हर महत्वपूर्ण बैठक के दौरान मौजूद थे. समस्या थी तो पार्टी मंच पर उठाते.
केजरीवाल के लोस चुनाव लड़ने पर फैसला नहीं : आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के लोकसभा चुनाव लड़ने से पूरी तरह इनकार नहीं किया है. योगेंद्र यादव के मुताबिक आप के विधायक लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं ,इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है. संकेत दिये कि पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में रही तो केजरीवाल पीएम पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं.
भारती व दिल्ली पुलिस में विवाद : दक्षिणी दिल्ली में दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के बीच तीखी बहस हो गयी. इधर, सीएम केजरीवाल ने भारती का सहयोग करने से इनकार करने के लिए पुलिस पर हमला किया. केजरीवाल ने कथित मादक पदार्थ और सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई करने से ‘‘इनकार’’ करने के लिए सागरपुर और मालवीय नगर थानों के एसएचओ और दो सहायक आयुक्तों को निलंबित करने की मांग की है.