गाजियाबाद: कौशांबी इलाके के कुछ बाशिंदों ने आम आदमी पार्टी के एक संवाददाता सम्मेलन को गुरुवार को बाधित कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के स्वयंसेवी उनके घरों के बाहर अपने वाहन लगा कर उनके लिए असुविधा पैदा कर रहे हैं. पार्टी नेता योगेन्द्र यादव संवाददाताओं को संबोधित करने वाले थे तभी यह घटना हुई.
पार्टी प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने कहा कि स्वयंसेवी मेट्रो से सफर करते हैं लेकिन सदस्यता अभियान चलने के चलते काफी संख्या में लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं. हम मामले पर विचार कर रहे हैं और हम भरोसा दिलाते हैं कि समस्या का हल हो जाएगा.