23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15वीं लोकसभा की आखिरी बैठक 5 फरवरी से

नयी दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र की कडी में होने वाली बैठक 5 फरवरी से 21 फरवरी के बीच होगी. संभवत: यह 15वीं लोकसभा की अंतिम बैठक होगी. इस दौरान लेखानुदान पारित होगा. आगामी लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है. रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अध्यक्षता में हुई संसदीय कार्य मामलों की […]

नयी दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र की कडी में होने वाली बैठक 5 फरवरी से 21 फरवरी के बीच होगी. संभवत: यह 15वीं लोकसभा की अंतिम बैठक होगी. इस दौरान लेखानुदान पारित होगा. आगामी लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है. रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अध्यक्षता में हुई संसदीय कार्य मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘संसद की बैठक 5 से 21 फरवरी के बीच होगी.

यह शीतकालीन सत्र की कडी में है.’’ बाद में सूत्रों ने बताया कि लेखानुदान 17 फरवरी को पेश होने की संभावना है. आगामी सत्र शीतकालीन सत्र की कडी में होगा क्योंकि दोनों ही सदनों का सत्रवसान नहीं किया गया था. सत्र के दौरान सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी कुछ विधेयक पारित कराने की योजना बनायी है. इन विधेयकों में व्हिसिल ब्लोअर सुरक्षा विधेयक, न्यायिक जवाबदेही विधेयक, भ्रष्टाचार रोकथाम संशोधन विधेयक, सिटिजन्स चार्टर विधेयक, सेवाओं की इलेक्ट्रानिक आपूर्ति विधेयक, सार्वजनिक खरीद विधेयक आदि शामिल हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उक्त विधेयकों को पारित कराने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र की अवधि बढाना चाहते थे.संसद में कुल 126 विधेयक लंबित हैं, जिनमें से 62 लोकसभा में और 64 विधेयक राज्यसभा में लंबित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें