अमृतसर: आपरेशन ब्लूस्टार में मार्गरेट थैचर सरकार द्वारा इंदिरा गांधी की सहायता करने के दावों के बीच कट्टरपंथी सिख संगठन दल खालसा ने आज दावा किया कि खुफिया एजेंसी रा के एक पूर्व अधिकारी ने अपनी किताब में लिखा है कि ब्रिटिश सुरक्षा सेवा के अधिकारियों ने इंदिरा गांधी को सलाह देने से पूर्व स्थिति का मौके पर जायजा लेने के लिये स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था.
दल के प्रवक्ता कंवर पाल सिंह ने बताया कि पूर्व अधिकारी बी रमन ने 2007 में लिखी अपनी पुस्तक ‘‘द काउबायेज आफ आरएडंएडब्ल्यू’’ के अध्याय ‘द खालिस्तानी टेरेरिज्म’ में लिखा है कि प्रधानमंत्री के तत्कालीन सलाहकार आर एन काव के अनुरोध पर ब्रिटिश सुरक्षा सेवा के दो अधिकारियों ने पर्यटक के तौर पर स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था और अपनी सलाह इंदिरा गांधी को दी थी.’’सिंह ने कहा, ‘‘एक बात तो अब साफ है कि ब्रिटिश सरकार की सेवा ली गयी थी और उनसे सलाह मांगी गयी थी और उन्होंने दी भी थी. लेकिन यह साफ नहीं है कि उन्होंने क्या सलाह दी थी और क्या उस पर ध्यान दिया गया था या इंदिरा गांधी ने उसकी अनदेखी की थी.