23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुर्शीद ने कहा, सबसे खराब, नाकारा, थर्ड ग्रेड लोग आप में शामिल है

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने आज इस दल पर ‘‘व्यवस्था खराब करने वाला अराजकतावादी’’ होने का आरोप लगाया और कहा कि इसमें देशभर के कुछ ‘‘सबसे खराब, नाकारा, थर्ड ग्रेड लोग’’ शामिल हैं. विदेश मंत्री खुर्शीद ने दावा किया कि आप पार्टी लोकसभा चुनाव […]

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने आज इस दल पर ‘‘व्यवस्था खराब करने वाला अराजकतावादी’’ होने का आरोप लगाया और कहा कि इसमें देशभर के कुछ ‘‘सबसे खराब, नाकारा, थर्ड ग्रेड लोग’’ शामिल हैं.

विदेश मंत्री खुर्शीद ने दावा किया कि आप पार्टी लोकसभा चुनाव की ‘‘दौड़ में नहीं’’ है और अगर वे ऐसा मानते हैं तो यह उनकी ‘‘खुशफहमी’’ है.खुर्शीद ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘आप के लोगों से अराजकता की बू आती है’’ वह समय की कसौटी पर जांची परखी तमाम चीजों को नीचा दिखाते हैं .. वह हर चीज का मजाक बनाते हैं. वह हर चीज पर सवाल खड़े करते हैं और नीचा दिखाते हैं. आप हमारी व्यवस्था के लिए असल खतरा है. वह अराजकतावादी हैं. वह व्यवस्था को बर्बाद करना चाहते हैं. वह या तो जानबूझकर और या फिर जहालत के कारण अराजकतावादी हैं.

खुर्शीद की यह टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने अपने राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के दौरान पिछले पांच दिन में 10 लाख से अधिक सदस्य बनाने का कल ही दावा किया है.

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में आप की सरकार बने 15 दिन हुए हैं और इतने कम समय में ही इसने अपनी समझदार व्यक्ति की धारणा को ‘खासा’ नुकसान पहुंचा दिया है.सवालों के जवाब में खुर्शीद ने कहा, ‘‘आप दौड़ में नहीं है. भूल जाइए कि हम क्या हैं. वह दौड़ में नहीं हैं. वह मुगालते में हैं. वह दिल्ली में हमारी वजह से सरकार चला रहे हैं.’’ कांग्रेस के आठ विधायक दिल्ली में आप की सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं.

आप के नेता के कामकाज के तरीके पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल नियमों को बदलते हैं..जहां उनकी मर्जी होती है वहां खूंटा गाड़ देते हैं. हमारे जैसे देश में यह सब चलने वाला नहीं है. वह जितनी जल्दी अपने आप को और अपनी हदों को समझ जाएंगे, उनके लिए उतना ही अच्छा होगा.’’

खुर्शीद ने दावा किया कि देश के कुछ सबसे खराब, थर्ड ग्रेड लोग आप में शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कई जिलों में गया, जहां मैंने पाया कि सबसे बेकार लोग आप में सबसे पहले शामिल हुए.’’ कांग्रेस के आठ विधायकों ने दिल्ली में आप सरकार को बाहर से समर्थन दे रखा है.खुर्शीद की इन चुभती हुई टिप्पणियों के बाद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने भी आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजधानी में डेनमार्क की एक महिला के साथ बलात्कार की घटना पर पार्टी ने तत्परता से प्रतिक्रिया नहीं दी और ऐसा शायद इसलिए किया गया क्योंकि वह महिला राजधानी की वोटर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें