23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल मांगने पर ग्राहकों ने भोजनालय मालिक को मारी गोली, मौत

नयी दिल्ली : ग्राहकों द्वारा कल रात चलाई गई गोली से घायल हुए दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके स्थित भोजनालय के 60 वर्षीय मालिक ने आज तडके दम तोड दिया. बिल के भुगतान पर ग्राहकों के एक समूह के साथ हुई तीखी बहस के बाद उसे गोली मार दी गई थी. एक वरिष्ठ अधिकारी […]

नयी दिल्ली : ग्राहकों द्वारा कल रात चलाई गई गोली से घायल हुए दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके स्थित भोजनालय के 60 वर्षीय मालिक ने आज तडके दम तोड दिया. बिल के भुगतान पर ग्राहकों के एक समूह के साथ हुई तीखी बहस के बाद उसे गोली मार दी गई थी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाजपत नगर तीन स्थित भोजनालय के मालिक वासुदेव उर्फ पप्पू को कल रात छाती पर दो गोलियां लगी थीं. उसे सर्जरी के लिए तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने आज तडके तीन बजे के आसपास दम तोड दिया. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. यह घटना कल रात 10 से साढे दस बजे के बीच उस वक्त हुई, जब उत्तरप्रदेश में पंजीकृत एक कार से तीन व्यक्ति भोजनालय में आए थे. उन्होंने वहां रात का भोजन खाया और बिल का भुगतान किए बगैर वहां से जाने का प्रयास किया.

जब उन्हें जाने से रोका गया, तब उनके और भोजनालय स्टॉफ के बीच बहस छिड गई. जब वासुदेव ने हस्पक्षेप करने की कोशिश की, तब उन तीन ग्राहकों में से एक ने बंदूक निकाली और चार गोलियां चला दीं, जिनमें से दो गोलियां वासुदेव को लग गई. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए थे. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की मदद से कार के पंजीकरण नंबर का एक हिस्सा प्राप्त हो गया है, जिसके ब्योरे के हिसाब से पुलिस ने उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग से एक सूची हासिल कर ली है. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द पकडने के प्रयास जारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें