बेंगलूर: बेंगलूर के हेब्बल इलाके में छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में 60 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस उपायुक्त (उत्तर) संदीप पाटिल ने बताया कि आरोपी बीती रात अपने पड़ोस के एक घर में गया और वहां उसने बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.
घटना के समय बच्ची की मां घर पर नहीं थी. पाटिल ने कहा कि घटना के समय बच्ची की एक नाबालिग बहन घर में थी.