23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान की नजर में मोदी गुड मैन,पीएम पद के लिए नाम लेने से बचे

अहमदाबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को गुजरात में विकास के लिए नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की लेकिन उनका भावी प्रधानमंत्री के तौर पर सार्वजनिक रुप से उनका नाम लेने से परहेज करते हुए सिर्फ इतना कहा, ‘‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहिए.’’ अपनी आगामी फिल्म ‘जय हो’ के प्रचार के लिए यहां […]

अहमदाबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को गुजरात में विकास के लिए नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की लेकिन उनका भावी प्रधानमंत्री के तौर पर सार्वजनिक रुप से उनका नाम लेने से परहेज करते हुए सिर्फ इतना कहा, ‘‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहिए.’’

अपनी आगामी फिल्म ‘जय हो’ के प्रचार के लिए यहां आए खान ने घाटलोडिया में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में वार्षिक पतंग महोत्सव में मोदी के साथ भाग लिया और इस दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईश्वर को फैसला करना चाहिए कि देश के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति कौन है और सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहिए.’’ गुजरात के मुख्यमंत्री का अगले प्रधानमंत्री के तौर पर समर्थन करने के बारे में मीडिया के कई सवालों के बावजूद सलमान ने किसी नये विवाद में पड़ने से इनकार कर दिया.

सलमान ने कहा, ‘‘मैं फिल्म उद्योग से आता हूं. मैं फिल्मों के बारे में स्पष्ट रुप से सवालों के जवाब दे सकता हूं. राजनीति के बारे में, मेरी सीमित जानकारी के कारण मैं स्पष्ट जवाब नहीं दे पाउंगा. अगर मैं आपके सवालों का जवाब देना शुरु करुंगा तो मैं फंस जाउंगा.’’ अभिनेता ने कहा, ‘‘मोदी साहब को वह सब कुछ मिलना चाहिए जो उनकी किस्मत में है. मोदी साहब ने गुजरात में काफी विकास किया है.’’

प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी पसंद के बारे में बार बार पूछे जाने पर सलमान ने कहा, ‘‘मैं गुजरात से नहीं हूं. मैं मुंबई के बांद्रा से आता हूं और मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार बाबा सिद्दिकी और प्रिया दत्त हैं. मेरे सहमत होने या नहीं होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.’’ ‘मोदी मोदी’ के नारों के बीच सलमान ने कहा, ‘‘आपके लिए मोदी साहब सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं और मेरे लिए बाबा सिद्दिकी और प्रिया दत्त हैं. सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को जीत मिलेगी.’’ सलमान ने कहा, ‘‘मैं उन्हें (मोदी को) बहुत पंसद करता हूं. वह बहुत अच्छे इनसान हैं, वह राज्य के लिए काफी कुछ कर रहे हैं. मैं मोदी साहब को शुभकामनाएं देता हूं.’’

मोदी से दोपहर के खाने पर मिलने वाले अभिनेता ने कहा, ‘‘मेरी इच्छा है कि सभी राज्यों के लोग अपने मुख्यमंत्री पर उसी तरह से अपना प्रेम बरसाएं, जैसे आप बरसाते हैं. यह हमारी पहली मुलाकात है तथा मैं और (मुलाकात करना) चाहता हूं.’’ सलमान के बोलने के दौरान क्रीम रंग की जैकेट और काला चश्मा पहने बगल में मौजूद मोदी को मुस्कुराते देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें