18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थलसेना प्रमुख ने पाक को चेताया कहा, नियमों के उल्‍लंघन पर शांत नहीं बैठेगा भारत

नयी दिल्ली:थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने आज कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के हटने पर घाटी में आतंकवादियों के घुसपैठ करने की आशंका सहित क्षेत्र की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू कश्मीर में अफस्पा में कोई ढील नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने यहां कहा, ‘‘अशांत क्षेत्र (अधिनियम) से छेड़छाड़ करने या इसमें […]

नयी दिल्ली:थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने आज कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के हटने पर घाटी में आतंकवादियों के घुसपैठ करने की आशंका सहित क्षेत्र की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू कश्मीर में अफस्पा में कोई ढील नहीं दी जानी चाहिए.

उन्होंने यहां कहा, ‘‘अशांत क्षेत्र (अधिनियम) से छेड़छाड़ करने या इसमें ढिलाई देने पर गौर करने से पहले हमें वर्ष 2014 में अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर ध्यान देना चाहिए. यह जम्मू कश्मीर में सैन्य बल विशेषाधिकार अधिनियम से संबंधित है.’’ जनरल सिंह ने कहा कि अफस्पा पर कोई फैसला करने से पहले ‘‘फिलहाल देखो और इंतजार करो’’ की नीति अपनाना बुद्धिमानी होगी.

सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘सेना के नजरिये के अनुसार, घाटी की मौजूदा स्थिति (देखते हुए), मुझे लगता है कि हमें यह देखने के लिए कुछ इंतजार करना चाहिए कि स्थिति ऐसी ही रहती है, खराब होती है या सुधरती है. उसके आधार पर हमें कोई कदम उठना चाहिए.’’ उन्होंने चिंता के स्वर में कहा कि अफगानिस्तान से जम्मू कश्मीर में कुछ (आतंकवादियों के) घुसपैठ करने की आशंका है.

उन्होंने 15 जनवरी को सेना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस ओर संकेत देने वाली कुछ जानकारियां पहले से मौजूद हैं. और, इसलिए हमें सजग रहने की जरुरत है.’’ जम्मू कश्मीर से अफस्पा हटाने के आप नेता प्रशांत भूषण के बयान के बारे में पूछे जाने पर जनरल सिंह ने कहा कि सिद्धांत के तौर पर, ‘‘मैं कभी नेताओं के बयानों पर टिप्पणी नहीं करता हूं..हमारा राष्ट्रीय नजरिया यह है कि यह हमारा देश है, जम्मू कश्मीर हमारा राज्य है और किसी को इस बारे में कोई संदेह नहीं है. हम राष्ट्रीय नीति लागू कर रहे हैं और सेना उसके हिस्से के तौर पर भूमिका निभा रही है.’’

थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने आज पाकिस्तान को आगाह किया कि अगर पड़ोसी देश किसी नियम का उल्लंघन करता है तो भारत भी समान लहजे में जवाब देगा. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि हाल ही में सेना की कार्रवाई में 10 पाकिस्तानी जवानों की जान गयी थी. उन्होंने इस धारणा से इंकार किया कि पिछले साल पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों का सिर काटे जाने को लेकर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई नहीं की.

उन्होंने सालाना सेना दिवस संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कार्रवाई की गयी है.. अगर मैं 23 दिसंबर की जियो टीवी की रिपोर्ट की ओर ध्यान दिलाउं जिसमें कहा गया था कि उनके एक अधिकारी और नौ जवानों को मारा गया जबकि 12.13 जख्मी हो गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आपके सैनिकों ने जमीन पर गोलीबारी की. उन्होंने अपना काम किया है.’’

जनरल सिंह ने कहा कि जब भी नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन होता है तो वस्तुत: ‘‘स्थानीय स्तर पर लघु युद्ध’’ की स्थिति होती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सैनिक बेहतरीन काम कर रहे हैं. स्थानीय इकाइयां बढ़िया काम कर रही हैं. सैनिकों ने अच्छे ढंग से प्रतिक्रिया व्यक्त की है और उन्होंने जरुरत के अनुसार प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें