23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली नोट तस्करी मामले में छह गिरफ्तार, तीन बिहार के

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे गिरोहों को नेस्तनाबूद किया है, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में जाली भारतीय नोट की तस्करी करते थे. इस सिलसिले में छह लोग गिरफ्तार किये गये हैं. उनमें दो पश्चिम बंगाल और तीन बिहार के हैं. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने एक […]

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे गिरोहों को नेस्तनाबूद किया है, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में जाली भारतीय नोट की तस्करी करते थे. इस सिलसिले में छह लोग गिरफ्तार किये गये हैं. उनमें दो पश्चिम बंगाल और तीन बिहार के हैं.

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने एक ऐसे गिरोह का ध्वस्त करने का दावा किया, जो बांग्लादेश से जाली नोट पश्चिम बंगाल सीमा से भारत में भेजता था. पुलिस के अनुसार, रविवार को पूर्वाह्न सवा बारह बजे मल्कागंज के इंदिरा मार्केट से तीन लोग पकड़े गये, जिनमें दो पश्चिम बंगाल निवासी हैं. उनके पास से पांच लाख रुपये मूल्य के 500 और 1000 रुपये के जाली नोट मिले.

दूसरी घटना के तहत पुलिस की अपराध शखा को 4.5 लाख रुपये मूल्य के 1000 रुपये के जाली नोट मिले. आदर्श नगर रेलवे स्टेशन से तीन आरोपी – शाहजहां (43), महेश प्रसाद (40) और मोहम्मद निसार (38) गिरफ्तार किये गये. तीनों बिहार के पूर्वी चंपारण के रहनेवाले हैं.

* 9.94 लाख जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से डीआरआइ की टीम ने रविवार को दो तस्करों को 9.94 लाख रुपये जाली भारतीय मुद्रा के साथ धर दबोचा. तस्करों की पहचान प्रदीप यादव और रामक्षेत्रीय यादव के रूप में हुई है. नोट पांच सौ रुपये के हैं. इन तस्करों ने 3.40 लाख में जाली नोटों को खरीदा था और बेतिया बाजार जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें