18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने आप पर परोक्ष निशाना साधा

पणजी: आम आदमी पार्टी (आप) पर परोक्ष रुप से निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने रविवार रात सवाल किया कि क्या केवल टीवी पर छाकर ही अच्छी बातें की जा सकती हैं या फिर जमीनी स्तर पर सकारात्मक दृष्टिकोण इसके लिए जरुरी है. उन्होंने यहां रैली को संबोधित करने के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘‘लोगों […]

पणजी: आम आदमी पार्टी (आप) पर परोक्ष रुप से निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने रविवार रात सवाल किया कि क्या केवल टीवी पर छाकर ही अच्छी बातें की जा सकती हैं या फिर जमीनी स्तर पर सकारात्मक दृष्टिकोण इसके लिए जरुरी है.

उन्होंने यहां रैली को संबोधित करने के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘‘लोगों को यह जरुर तय करना चाहिए कि क्या टीवी पर ही अच्छी बातें हो सकती हैं या फिर जमीनी स्तर पर सकारात्मक एवं विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से. ‘‘इससे पहले उन्होंने रैली में यह कहते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की सादगी की सराहना की कि यदि वह दिल्ली में होते तो देश उन्हें अच्छी तरह जानता ‘‘लेकिन हम क्या कर सकते हैं, वह गोवा में हैं न कि दिल्ली में और मीडिया दिल्ली के बाहर की चीजें नहीं देखता. ‘‘ उन्होंने आप नेताओं में अनुभव की कमी को लेकर भी उन पर निशाना साधा और कहा कि देश को ऐसे लोगों की जरुरत है जिन्हें उसे आगे जाने का अनुभव और माद्दा है. गुजरात में चुनाव लड़ने का अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं 12 साल से गुजरात की सेवा कर रहा हूं. टीवी और अखबार के पन्नों में मैं हमेशा हार गया और उन्हें जीत नहीं पाया. लेकिन मैं कभी लोगों के हृदय से गायब नहीं हुआ.’’

मीडिया में आप के छाये रहने के बीच भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने सत्ता के विकेंद्रीकरण पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हम सत्ता के विकेंद्रीकरण में विश्वास करते हैं. हम लोगों को सत्ता देने में यकीन करते हैं. ‘‘काग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने रैली में कहा, ‘‘भारत के पक्ष में वोट दीजिए. किसी खास संगठन या दल या किसी व्यक्ति विशेष को वोट मत दीजिए. ‘‘उन्होंने कहा, ‘‘हमारा (भाजपा का) एक ही धर्म है और वह है भारत प्रथम (इंडिया फर्स्ट). हमारा एक ही धर्मग्रंथ है और वह है भारतीय संविधान है. हमारी एक ही पूजा है और वह है राष्ट्रपूजा. ‘‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें