नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपनी मंत्रिमंडलीय सहयोगी राखी बिड़ला से उनकी कार पर हुए कथित हमले की शिकायत वापस लेने को कहा जिसके साथ ही इस संबंध में विवाद खत्म हो गया. दरअसल पुलिस ने दावा किया कि बिड़ला की कार के शीशे को अचानक क्रिकेटर बॉल लगने से नुकसान पहुंचा था न कि पत्थर से.
केजरीवाल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने बिड़ला से अपनी शिकायत वापस लेने को कहा है. मुख्यमंत्री आज उस लड़के के परिवार से मिले जिसका क्रिकेट बॉल अचानक महिला एवं बाल विकास मंत्री की कार पर जा लगा था. मंत्री द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद उस लड़के का परिवार दूसरे निवास पर चला गया था.
ग्यारह वर्षीय वह लड़का और उसका परिवार अपने मकान मालिक के साथ आज शाम केजरीवाल से मिलने आया था. केजरीवाल ने कहा, मैंने कुछ आप कार्यकर्ताओं को उन लोगों को अपने दफ्तर लाने को कहा था. मैंने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है.