मुंबई : पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के साथ महानगर पुलिस ने अश्लील सीडी और डीवीडी आपूर्ति करने वाले गिरोह के भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी चंद्रकांत मुखर्जी (58) और उनके बेटे सम्राट मुखर्जी (30) को ओशिवारा के लोखंडवाला स्थित हाई प्रोफाइल आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया. दोनों अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी के पिता एवं भाई हैं.
ओशिवारा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नासिर पठान ने कहा, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लोखंडवाला के मीरा टावर में हाई प्रोफाइल भवन के 15वें तल पर गुरुवार दोपहर छापेमारी की जिसके बाद करीब एक लाख अश्लील सीडी और डीवीडी बरामद हुए. इनकी कीमत अभी तक निर्धारित नहीं हुई है.’’