नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज अपने आप को एक और विवाद में पाया जब कांग्रेस ने उनके द्वारा आम आदमी पार्टी की जम कर प्रशंसा करने को लेकर उनकी खिंचाई की. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आम आदमी पार्टी पर रमेश के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ऐसी टिप्पणियां सिर्फ ऐसे व्यक्ति की ओर से आ सकती हैं जो राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं है और बिना तपस्या से गुजरे पार्टी में प्रमुखता मिली है. लेकिन साथ ही कहा कि वह किसी खास व्यक्ति का उल्लेख नहीं कर रहे हैं. द्विवेदी ने कहा, ‘‘कुछ व्यक्तियों की यह राय हो सकती है. वे बहुत उत्साही हो सकते हैं. लेकिन अगर आप बारीकी से देखें, सिर्फ उन्हीं लोगों को भ्रम हैं जो खुद राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं रहे हैं जिन्होंने वह पीड़ा नहीं ङोली है. जो लोग यह नहीं जानते कि एक राजनीतिक दल गठित करने और एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रुप में काम करने में किसी को कितनी पीड़ा से गुजरना पड़ता है.’’
उन्होंने कहा कि किसी को पहचान हासिल करने के पहले कितने संघर्ष से गुजरना पड़ता है. जिनकी पहचान अचानक बन जाती है वे कुछ भी कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने वह पीड़ा नहीं भुगती है, तपस्या से नहीं गुजरे हैं.’’कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकार और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कल राजनीतिक वर्ग से कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) का मजाक नहीं बनाए और आगाह किया कि आप दशावतार जैसी है और यह पार्टी ‘वाजिब मुद्दों’ पर राज्यों में अलग अलग अवतार ले सकती है.