नयी दिल्ली: अखिल भारतीय इमाम संगठन ने सैफई महोत्सव तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों-विधायकों के विदेश दौरे को लेकर अखिलेश यादव सरकार की आलोचना करते हुए आज कहा कि राज्य सरकार मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों पर ध्यान देने की बजाय गैरजरुरी कामों में पैसा खर्च कर रही है.
इमाम संगठन के अध्यक्ष मौलाना उमैर अहमद इलियासी ने आज यहां कहा, ‘‘यह बेहद अफसोसनाक है कि सर्दी में परेशान दंगा पीड़ितों की सुध लेने की बजाय नाच-गानों और विदेश दौरे पर पैसे खर्च किए जा रहे हैं. राज्य सरकार का यह रवैया इंसानियत के खिलाफ है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस वक्त की जरुरत यह है कि सरकार की पूरी मशीनरी दंगा पीड़ितों की भलाई और ऐसा माहौल में बनाने में जुटे कि सभी लोग राहत शिविरों से अपने घर लौटे सकें.
समझ नहीं आ रहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को पीड़ितों का दर्द क्यों महसूस नहीं हो रहा है.’’ मुजफ्फनगर दंगा पीड़ितों की कथित परेशानी की पृष्ठभूमि में सैफई महोत्सव तथा उत्तर प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों एवं विधायकों के विदेश दौरे को लेकर इन दिनों सपा और अखिलेश सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है.