जयपुर : भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई ,लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए 13 जनवरी को जयपुर में मंथन करेगी.भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने आज बताया कि बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, राजस्थान से राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, सांसद, विधायक एवं विधायक प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री, मोर्चो के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रभारी, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, लोकसभा संयोजक एवं चुनाव प्रबन्धन समिति के संयोजकों को बैठक में आमंत्रित किया है.
लखावत ने बताया कि बैठक को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के सह-संगठन राष्ट्रीय महामंत्री श्योदान सिंह, प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी एवं राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव संबोधित करेंगे उन्होने बताया कि बैठक में मंडल बैठकों, वक्ता प्रशिक्षण वर्ग, घर-घर चलो अभियान एवं संसदीय सम्मेलन सहित अन्य महत्वपूर्ण समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श होकर निर्णय होगा.