Advertisement
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय भाषा और साहित्य का उत्कृष्ट संस्थान
हिंदी भाषा और साहित्य के साथ विभिन्न भाषाओं, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन अध्ययन व शोध के लिए प्रसिद्ध महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय एक बेहतर कैरियर के लिहाज से उत्कृष्ट संस्थान है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि सेवाग्राम (वर्धा) से 10 किमी दूरी पर स्थित इस विश्वविद्यालय में भाषा विद्यापीठ, साहित्य विद्यापीठ, संस्कृति […]
हिंदी भाषा और साहित्य के साथ विभिन्न भाषाओं, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन अध्ययन व शोध के लिए प्रसिद्ध महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय एक बेहतर कैरियर के लिहाज से उत्कृष्ट संस्थान है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि सेवाग्राम (वर्धा) से 10 किमी दूरी पर स्थित इस विश्वविद्यालय में भाषा विद्यापीठ, साहित्य विद्यापीठ, संस्कृति विद्यापीठ, अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ, मानविकी एवं समाजिक विज्ञान विद्यापीठ, शिक्षा विद्यापीठ एवं प्रबंधन विद्यापीठ जैसे प्रमुख केंद्र हैं, जहां संचालित होनेवाले स्नातक, स्नातकोत्तर, शोध एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला लेकर आप एक सुनहरे भविष्य की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय का कोलकाता और इलाहाबाद में भी क्षेत्रीय केंद्र चलाया जाता है.
दाखिले के लिए कहां कर सकते हैं आवेदन
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा कई विद्यापीठ स्थापित किये गये हैं. इन विभागों और केंद्रों द्वारा एमए, एमफिल और पीएचडी स्तर के पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं.
भाषा विद्यापीठ : यहां हिंदी भाषा सहित विभिन्न भाषाओं के प्रकार्यात्मक क्षमता के विकास, वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय अध्ययन की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. इसके तहत भाषा प्रौद्योगिकी विभाग, कंप्यूटेशनल भाषा विज्ञान विभाग और विदेशी भाषा एवं अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र संचालित किया जाता है.
साहित्य विद्यापीठ : इसके अंतर्गत हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग, प्रदर्शनकारी कला विभाग, अंगरेजी विभाग, उर्दू विभाग, मराठी विभाग और संस्कृत विभाग आते हैं.
संस्कृति विद्यापीठ : इसे सांस्कृतिक अध्ययन एवं समाज विज्ञान परामर्शों के अलावा बहुसांस्कृतिक अकादमिक विकास केंद्र के रूप में जाना जाता है. विकास एवं शांति अध्ययन विभाग, स्त्री अध्ययन विभाग, डॉ आंबेडकर-सिदो कान्हू मुर्मू दलित एवं जनजातीय अध्ययन केंद्र और डॉ भदंत आनंद कौसल्यायन बौद्ध अध्ययन केंद्र हैं.
अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ : इसका प्रमुख लक्ष्य हिंदी को अनुवाद के माध्यम से संपन्न भाषा बना कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय अस्मिता की भाषा बनाना है. यहां पर अनुवाद अध्ययन विभाग और डायस्पोरा अध्ययन विभाग हैं.
मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ : इसके तहत जनसंचार विभाग, मानवविज्ञान विभाग और महात्मा गांधी फ्यूजी गुरुजी समाज कार्य अध्ययन केंद्र संचालित किये जाते हैं.
शिक्षा पीठ : इसके तहत शिक्षा विभाग और मनोविज्ञान विभाग आता है. यहां आप बीएड के साथ-साथ शिक्षाशास्त्र और मनोविज्ञान में एमए, एमफिल और पीएचडी कर सकते हैं.
प्रबंधन विद्यापीठ : इसके तहत आनेवाले वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा एमबीए संचालित किया जाता है.
आवेदन के लिए योग्यता शर्तें
विभिन्न विभागों में एमए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त विवि से कम से कम 50 (बीएड के लिए 55 प्रतिशत) प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना जरूरी है. एमफिल/ पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आपके पास संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को अंकों की सीमा में पांच प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है.
दाखिले के लिए होगी प्रवेश परीक्षा
विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीएड/बीएड-एमएड (एकीकृत)/ एमएड, एमबीए और एमफिल/पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा. शेष अन्य पाठ्यक्रमों के लिए चयन मेरिट के आधार होगा. एमफिल/ पीएचडी के लिए 100 अंकों में दो घंटे अवधि का एक कॉमन टेस्ट होगा, जिसमें शोध प्रविधि, हिंदी भाषा, तर्क शक्ति और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जायेंगे.
बीएड के लिए होनेवाले कॉमन एडमिशन टेस्ट में सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति, भाषा एवं शिक्षण और दसवीं कक्षा पर आधारित विषय ज्ञान से प्रश्न होंगे. एमबीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होनेवाले टेस्ट में सामान्य ज्ञान/ तर्कशक्ति, उद्योग एवं व्यापार, समसामयिक ज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी से प्रश्न पूछे जायेंगे.
महत्वपूर्ण जानकारी
एमफिल/ पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2016.
अन्य पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि :
31 मई, 2016.
लिखित परीक्षा
एमफिल/ पीएचडी : 31 मई, 2016.
बीएड : 15 जून, 2016.
एमएड : 16 जून, 2016.
बीएड-एमएड (एकीकृत) : 17 जून, 2016.
एमबीए : 18 जून, 2016.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.mgahv.in/Pdf/adm/Prospectus2016-17.Pdf
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement